जबलपुर। देश में ट्रेन हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ट्रेनों के डिब्बों के पटरियों से उतरने की घटनाए सामने आ रही है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह भी मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास भी एक ट्रेन हादसा हो गया। जानकारी के मुआबिक सोमनाथ से जबलपुर चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर रवाना कर दिया।
ट्रेन के प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ने के दौरान हुआ हादसा
हादसे को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि सोमनाथ एक्सप्रेस सुबह करीब 5.50 बजे जबलपुर पहुंची थी। वह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी। उसी दौरान प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर पहले ट्रेन के शुरुआती दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन की रफ्तार बिल्कुल धीमी होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162031