????LIVE: LokSabha Election 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रही है. इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नारा देते हुए कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नज़र है. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. कुल 543 सीटें हैं जिसमें 352 बीजेपी की कांग्रेस के पास 92 और अदर के पास 99 सीटें हैं. इस साल देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. 1.82 वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे. 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47 करोड़ महिला वोटर हैं. 18 से 29 साल के मतदाता 21.5 करोड़, 88.4 लाख दिव्यांग वोटर हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. 55 लाख से ज्यादा ईवीएम हैं. चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है। 85 साल से ऊपर के मतदाता 82 लाख, 100 साल से अधिक उम्र के 2 लाख 18 हजार, ट्रांसजेंडर मतदाता 48 हजार वोटर हैं।
85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा… इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे।
बता दे कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है. पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी जिसके बाद देशभर में सात चरणों में 11 अप्रैल को मतदान की शुरुआत हुई थी. और फिर 23 में को वोटो की गिनती की गई थी.
19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
7 चरणो में चुनाव होगा
4 जून को काउंटिंग होगी
फेस 1
29 मार्च को नोटिफिकेशन
19 अप्रैल को मतदान
तमिलनाडु़, राजस्थान , छ्त्तीसगढ़ , एमपी ,
फेस 2
28 मार्च नोटिफिकेशन
26 अप्रैल को मतदान
तीसरे चरण में
7मई को मतदान
चौथे 4 चरण में
13 मई को मतदान
पांचवे चरण में
20 मई को मतदान
6 वें चरण में
25 मई को मतदान
7वें चरण में
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
