राजनांदगांव। छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महतारी एक्सप्रेस वाहन से पुलिस ने चालक इंद्र कुमार उर्फ राहुल साहू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके पास से महाराष्ट्र निर्मित डेढ़ दर्जन यानी 16 पेटी शराब बरामद हुई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि महतारी एक्सप्रेस में शराब की तस्करी की जा रही है। बम्हनी इलाके में घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को शराब सहित धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस का संचालन गैर-सामुदायिक संगठन जय अम्बे द्वारा किया जा रहा था। आरोपी चालक ने प्रसूति के लिए कॉल आने का हवाला देकर महाराष्ट्र बॉर्डर से शराब लाने की कोशिश की। बरामद शराब की कीमत 53 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इस घटना के बाद पूर्व विधायक छन्नी साहू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने धरना देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप था कि सरकारी वाहन का दुरुपयोग कर अस्पताल प्रबंधन और पुलिस विभाग की सांठगांठ से तस्करी की जा रही थी। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही बीएमओ के माध्यम से पुलिस को कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया। साथ ही एनजीओ और राज्य सरकार को भी घटना की जानकारी दी गई।

Author: Deepak Mittal
