पेड़ तले मौत का साया! आकाश से गिरी बिजली ने ली दो ज़िंदगियाँ… लाशें मिलीं जंगल में” 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोलबिरा गांव में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। दोनों की लाशें पेड़ के नीचे पड़ी मिलीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मृतक युवक की पहचान अंडी गांव के कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है, जबकि युवती मझगवा गांव की रहने वाली थी।

दोनों शुक्रवार शाम से लापता थे। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। आखिरकार, आज जंगल में गए लोगों को दोनों के शव एक पेड़ के नीचे पड़े मिले।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान दोनों उस पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment