ताजा खबर
‘गिरफ्तारी सर्वे’ पर सियासी तूफान! भूपेश बघेल के दावे को डिप्टी CM अरुण साव ने बताया बेबुनियाद, बोले– डरने की जरूरत नहीं 26 दिसंबर से महंगा होगा ट्रेन का सफर! लंबी दूरी वालों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर नारायणपुर कैंप में अचानक चली गोली! एक्सीडेंटल फायर से DRG जवान की मौत, ऑपरेशन से लौटते वक्त टूटा कहर शादी के 6 महीने बाद बुझ गया सुहाग का दीया! नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर कीटनाशक पिलाने का सनसनीखेज आरोप सरेराह 9 वार… CCTV में कैद मौत का तांडव! चंगोराभाठा में युवक पर चाकूबाजी से हड़कंप पहाड़ियों में मौत का जाल! गरियाबंद में नक्सलियों का खतरनाक डंप मिला—फोर्स की बड़ी कार्रवाई से टली बड़ी तबाही

Lenovo का नया टैबलेट 11 इंच स्क्रीन और 7040mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Tablet Under 25,000: Lenovo Tab K11 Enhanced Edition भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी के K11 के टैबलेट का अपग्रेडेड वर्जन है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 SoC के साथ 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 7040 एमएएच की बैटरी दी गई है. कीमत की बात करें तो यह 25,000 रुपये से कम है. इसे स्लीक और प्रीमियम क्वालिटी में उपलब्ध कराया गया है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition की कीमत की बात करें तो यह 22,999 रुपये है. यह कीमत इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. इसे लेनोवो इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इस टैबलेट में एक स्टाइलस (पेन) दिया गया है. इसे लूना ग्रे कलरवे में पेश किया गया है.

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition के फीचर्स: 

इसमें 11 इंच का WUXGA आईपीएस एंटी-फिंगरप्रिंट डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1200 है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है. यह TÜV आई केयर सर्टिफिकेशन और डेडिकेटेड रीडिंग मोड से लैस है. यह टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए खरीदा जा सकेगा. यह एंड्रॉइड 13 के साथ आता है और इसे एंड्रॉइड 15 तक अपग्रेड किया जाएगा.

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है. इसमें डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर लगे हैं. इसमें लेनोवो टैब पेन प्लस का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 7040mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं. अगर आपका बजट इतना ही है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment