कांग्रेस नेता पर कसा कानून का शिकंजा — अकबर खान गिरफ्तार
बिलासपुर: जमीन और राजनीतिक वर्चस्व की रंजिश में फायरिंग, मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार; दो फरार
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र में राजनीतिक वर्चस्व और जमीन के कारोबार को लेकर हुए खूनी साजिश के पर्दाफाश में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता अकबर खान को गिरफ्तार किया है। वारदात से जुड़े मास्टरमाइंड विश्वजीत अनंत, उसके भाई और दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जबकि कथित साजिश में नामजद कांग्रेस नेता तारकेश्वर पाटले और नागेंद्र राय अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस के अनुसार, मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नीतेश सिंह के कार्यालय पर बीते मंगलवार देर शाम नकाबपोश शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में मुड़पार के पूर्व सरपंच चंद्रकांत सिंह के हाथ व उनके रिश्तेदार राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह के पैर में गोलियां लगीं, जबकि एक गोली किसी तरह पीठ से निकल गई। बचाव में नीतेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रिटर्न फायर किया, जिसके बाद शूटर भाग निकले। घायलों को तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर सभी शूटरों और घटनाक्रम के कथित मास्टरमाइंड विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर युवक अकबर खान पर हत्या की साजिश और जमीन के कारोबार से जुड़ी कथित संदिग्ध गतिविधियों के आरोप पनपे तो उसे भी गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत भी जब्त किए गए हैं, जिनके आधार पर पूछताछ जारी है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ मिली हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हाईवे के आसपास छिपाकर रखे गए पिस्तौल-कट्टा समेत पांच पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच से संकेत मिल रहे हैं कि हथियार उत्तरप्रदेश से आए हो सकते हैं और संभवतः आरोपियों का कुछ कनेक्शन मवेशी तस्करों से रहा हो — इस दिशा में भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने चार आरोपियों को रिमांड पर लेकर तफ्तीश तेज कर दी है और तारकेश्वर पाटले व नागेंद्र राय की धरपकड़ के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस कहां से जुटाते थे और किसने उन्हें सप्लाई किया।
घटना ने स्थानीय राजनीतिक माहौल को गर्माकर रख दिया है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और मामले के सभी पहलुओं की छानबीन कर कानूनी कार्रवाई पूरी तीव्रता से की जाएगी।
Author: Deepak Mittal









