रायपुर में कमिश्नर प्रणाली से कानून-व्यवस्था होगी मजबूत : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कहा कि रायपुर शहर में कमिश्नर प्रणाली लागू करने से कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से पुलिस को अधिक स्वायत्तता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता मिलेगी, जिससे शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

विजय शर्मा ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भी बयान दिया और कहा कि भारत की टीम इस बार पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

साथ ही उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और बस्तर दशहरा के 75-दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे विशेष रूप से मुरिया दरबार में शामिल होंगे। बस्तर दशहरा, जो जगदलपुर में आयोजित होता है, आदिवासी परंपराओं और रीति-रिवाजों से जुड़ा 600 वर्ष पुराना उत्सव है और यह नक्सलवाद से मुक्त बस्तर की शांति एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान का प्रतीक बन चुका है।

विजय शर्मा ने कहा, “गृहमंत्री जी का यह दौरा बस्तर के लिए ऐतिहासिक होगा। बस्तर अब नक्सलवाद से मुक्त होकर शांति और खुशी के साथ अपने त्योहार मना रहा है।”
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने 19 सितंबर को दिल्ली में शाह से मुलाकात कर निमंत्रण दिया था, जिसमें मां दंतेश्वरी की पवित्र छवि भी भेंट की गई। शाह ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे 75-दिवसीय मुरिया दरबार में भाग लेंगे।

इस दौरे से राज्य सरकार की नक्सल-मुक्ति अभियान की सफलता राष्ट्रीय स्तर पर उजागर होगी और बस्तर में विकास एवं सुरक्षा की दिशा को और बल मिलेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment