बच्चों के पेट पर डाका,सेहत से खिलवाड़,पथरिया ब्लॉक में मध्याह्न भोजन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निरीक्षण में खुली पोल : ठेके पर चल रहा है बच्चों का भोजन, कई समूहों पर कार्रवाई के संकेत

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

पथरिया- शिक्षा विभाग की लापरवाही और वर्षों से चले आ रहे ढर्रे का नतीजा अब खुलकर सामने आ गया है। 9 और 10 सितंबर को पथरिया विकासखंड के अलग-अलग स्कूलों में हुए आकस्मिक निरीक्षण में मध्यान भोजन योजना की पोल खुल गई। बच्चों को न तो मेनू के अनुसार भोजन मिल रहा है और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है सीधे सीधे बच्चों के पेट पर डाका डाला जा रहा और उनके सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा।

कई शालाओं में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि शासन द्वारा अधिकृत महिला स्व सहायता समूहों ने संचालन का जिम्मा किसी और को ठेके पर सौंप दिया है, जो नियमों के विरुद्ध है।

कहां क्या गड़बड़ी मिली

शासकीय प्राथमिक शाला बासीन
महामाया महिला स्व सहायता समूह को भोजन संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन समूह ने इसे किसी अन्य व्यक्ति को ठेके पर दे दिया। भोजन मेनू के अनुसार नहीं मिला।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बासीन
अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह अधिकृत था, लेकिन यहां भी ठेका किसी और को दे दिया गया। प्रधान पाठक की ओर से निगरानी बिल्कुल नहीं की गई।

शासकीय प्राथमिक शाला ठेलकी
महिला जागृति स्व सहायता समूह को जिम्मेदारी दी गई, लेकिन यहां भी ठेका देकर खानापूर्ति की गई।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ियाडीह

राधा महिला स्व सहायता समूह के नाम पर काम, लेकिन संचालन ठेके पर। बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिला।

शासकीय प्राथमिक शाला पथरगढ़ी
बहुउद्देशीय सहकारी समिति पथरगढ़ी को जिम्मेदारी थी, लेकिन बच्चों को सिर्फ दाल-चावल और आचार दिया गया, सब्जी व पापड़ नहीं।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पथरगढ़ी

महामाया महिला स्व सहायता समूह को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन यहां भी बच्चों को सिर्फ दाल और आचार परोसा गया।

अन्य शालाएं व संकुल केंद्र
कई जगहों पर सड़ी-गली सब्जियां इस्तेमाल की गईं और बच्चों को भोजन कम मात्रा में दिया गया।

पुराने अधिकारियों की ढिलाई से बिगड़े हालात

स्थानीय अभिभावकों का आरोप है कि यह स्थिति अचानक नहीं बनी, बल्कि वर्षों की लापरवाही का नतीजा है। पथरिया शिक्षा विभाग में पुराने विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक अधिकारी और कर्मचारी शिकायतों को दबाते रहे। जब भी मध्यान भोजन या शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिकायत की गई, तो जांच टीम गठित कर मामले को लेन-देन से रफा-दफा कर दिया गया।

नए बीईओ से उम्मीदें

अब पथरिया ब्लॉक में नए विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आने के बाद हालात बदलने की उम्मीद जगी है। लगातार निरीक्षण और नोटिस जारी होने से स्व सहायता समूहों में हड़कंप मचा है। विभाग ने संबंधित समूहों और प्रधान पाठकों को 2 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है।

अभिभावकों का कहना है कि अगर कार्रवाई सख्ती से हुई, तो आने वाले दिनों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और शिक्षा मिल सकेगी।

प्रधानपाठक का पुत्र चला रहा 04 स्वसहायता समूहों का ठेका

निरीक्षण के दौरान पता चला कि मध्यान्ह भोजन योजना जिन स्वसहायता समूहों को स्वालंबी बनाने मिला है उसकी जगह बड़ियाडीह स्कूल के प्रधानपाठक का पुत्र अमित दुबे द्वारा इसे संचालित किया जा रहा जिसमे बड़ियाडीह,बासीन,ढेलकी शामिल है कई और भी स्वसहायता समूहों से वो ठेका लेकर कार्य कर रहा है जो कई सवाल खड़े करता नजर आ रहा।

“शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता लाने विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।महिला स्वसहायता समूहों को स्वालंबी बनाये जाने हेतु शासन द्वारा मध्याह्न भोजन योजना चलाई जा रही किन्तु निरीक्षण के दौरान बासीन स्कूल में खुलेआम बैगन की सड़ी सब्जियां काटी जा रही थी अलावे इसके अन्य स्कूलों में भी अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

डॉ प्रतिभा मंडलोई
-विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी
पथरिया

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment