अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, 250 लीटर शराब जब्त..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पाटन : लंबे समय से अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन ने कठोर रुख अपनाया है। ‘सुशासन तिहार’ अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के आधार पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कलेक्टर और आबकारी विभाग के निर्देश पर पाटन क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। सबसे बड़ी कार्रवाई रानीतराई थाना अंतर्गत घोरारी गांव में की गई, जहां आबकारी निरीक्षक अरविंद साहू के नेतृत्व में टीम ने वर्षों से संचालित अवैध शराब निर्माण पर शिकंजा कसा।

कार्रवाई के दौरान टीम ने 250 लीटर तैयार महुआ शराब और लगभग 2 क्विंटल महुआ लहान जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही, गांव में संचालित 15 अवैध भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया गया।

हालांकि, कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment