बड़ी कार्रवाई: कोतरारोड़ पुलिस ने पकड़ा 23 टन अवैध कबाड़, 17 लाख की संपत्ति जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ जारी सख्ती के तहत कोतरारोड़ पुलिस ने बाबाधाम चौक के पास से 23 टन 120 किलो अवैध कबाड़ जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कबाड़ से भरा ट्रक भी जब्त किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 घटना का विवरण

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतरारोड़ थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबाधाम की ओर से एक ट्रक अवैध कबाड़ लेकर घरघोड़ा की ओर जा रहा है।

रात करीब 11 बजे पुलिस ने संदिग्ध ट्रक (नंबर JH 02 AB 7328) को रोककर जांच की तो चालक निरंजन सिंह (60 वर्ष), बिहार निवासी, कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

ट्रक में जब 23 टन 120 किलो लोहे का स्क्रैप पाया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 6,93,600 रुपये थी, तब पुलिस ने कबाड़ और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया।

 कार्रवाई और कानूनी प्रावधान

  • आरोपी चालक निरंजन सिंह के खिलाफ धारा 35(क), (ड) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

  • आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया


🚔 पुलिस की सख्ती से कबाड़ माफिया में हड़कंप

इस कार्रवाई से इलाके में अवैध कबाड़ कारोबारियों में दहशत फैल गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

कोतरारोड़ पुलिस टीम में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के साथ प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और चुडामणी गुप्ता शामिल थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment