दुर्ग: नगपुरा में बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रखी गई 99 शीशियां विदेशी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उपायुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर व प्रभारी सहायक आयुक्त सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने ग्राम नगपुरा (थाना पुलगांव) में छापेमारी कर 23.01 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की है।

कहां और कैसे हुई कार्रवाई?

सूचना मिलने पर टीम ने ग्राम नगपुरा में स्थित मोर ढाबा में दबिश दी, जहां आरोपी भरत भूषण टंडन (निवासी: पुरानी बस्ती सुपेला, हाल: ग्राम नगपुरा) के कब्जे से भारी मात्रा में मध्य प्रदेश और गोवा राज्य की शराब बरामद हुई।

 जब्त शराब का ब्योरा:

  • रॉयल स्टैग व्हिस्की (MP) – 2 बोतल

  • मैक्डॉवेल नंबर वन व्हिस्की – 3 बोतल

  • मैक्डॉवेल नंबर वन अद्धी – 12

  • मैक्डॉवेल नंबर वन पाव – 12

  • रॉयल स्टैग पाव – 10

  • गोवा व्हिस्की पाव – 60

कुल: 99 शीशियां, 23.01 बल्क लीटर विदेशी शराब
अनुमानित बाजार मूल्य: ₹20,100

आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अवैध रूप से इतनी मात्रा में विदेशी शराब रखने पर आरोपी भरत भूषण टंडन के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

विवेचना और टीम का योगदान

प्रकरण की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल कर रहे हैं। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुप्रिया शर्माधीरज कन्नौजियापंकज कुजूरप्रियंक ठाकुरभूपेंद्र नेतामआरक्षक संदीप तिर्कीदेवप्रसाद पटेल और खुलदीप यादव का विशेष योगदान रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment