रायगढ़ में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 105 किलो गांजा के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, दो कारें जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायगढ़ जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 किलो गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जूटमिल थाना पुलिस ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश गांजा ले जा रहे आरोपियों के कब्जे से दो लग्जरी कारें और चार मोबाइल फोन समेत कुल 44.85 लाख रुपये की अवैध सामग्री बरामद की है।

ओडिशा से यूपी जा रही थी गांजा की खेप

पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा के कनकतुरा से दो कारों में भारी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए निकला है। जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में बड़माल रेलवे लाइन के पास बैरिकेडिंग कर दोनों कारों को रोका गया। तलाशी लेने पर ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर (क्रमांक OR 17 G 4546) और ब्लैक ग्रैंड विटारा (क्रमांक CG 13 BB 9200) से कुल 103 पैकेट में 105 किलो गांजा जब्त किया गया।

तीन तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविशंकर गौतम (झांसी, यूपी), विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह (सरिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़) और दीपक जोहरी (किरोड़ीमल नगर, रायगढ़) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गांजा ओडिशा से खरीदकर उत्तर प्रदेश में बेचने की योजना बना रहे थे। उनके दो साथी कनकतुरा के पास वाहन से उतर गए थे, जिनकी तलाश जारी है।

आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए

गिरफ्तार आरोपी विरेन्द्र सिंह पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं जबकि दीपक जोहरी के खिलाफ कोतरारोड थाना में मारपीट के तीन प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने मामले में संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस भी जोड़ी है।

एसपी ने दी कार्रवाई की जानकारी

रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता है। पुलिस ने गांजा, कारें और मोबाइल फोन जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रविशंकर गौतम (उम्र 34) – जरथाई, थाना चिरगांव, जिला झांसी (उ.प्र.)

  2. विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह (उम्र 42) – कोर्रा, थाना सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़

  3. दीपक जोहरी (उम्र 42) – वार्ड नं. 4, किरोड़ीमल नगर, थाना कोतरारोड, जिला रायगढ़

पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के अभियान में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment