रायपुर: राजधानी के सिलतरा चौकी क्षेत्र में शनिवार को निर्माणाधीन प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक पिलेट्स बनाने वाली यूनिट का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक सिल्ली गिर गई। हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों मजदूर मलबे में दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
हादसे में घायल हुए आधा दर्जन से ज्यादा मजदूरों को देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस हिस्से में सिल्ली गिरी वहां दर्जनभर से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू अभियान को तेज कर दिया गया है।

Author: Deepak Mittal
