इंडोनेशिया में भूस्खलन का कहर: मध्य जावा में 18 से अधिक मृतक, दर्जनों लापता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जकार्ता। इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत में पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण दो क्षेत्रों में आए भूस्खलन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी हैं।

सिलाकाप क्षेत्र में तबाही

सिलाकाप शहर के सीब्यूनयिंग गांव में हुए भूस्खलन में दर्जनों घर दफन हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है क्योंकि लोग 3 से 8 मीटर (10 से 25 फुट) गहराई में फंसे हुए हैं। इस क्षेत्र में कम से कम 16 लोग मारे गए और सात लोग लापता हैं।

बनजर्नेगा में भी नुकसान

मध्य जावा के बनजर्नेगा क्षेत्र में शनिवार को हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हुई। इस घटना से 27 से 30 घरों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

राहत कार्य जारी

आपदा राहत एजेंसियों ने प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों को तेज कर दिया है। लापता लोगों की खोज और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम लगातार चल रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment