तेज प्रताप RJD से छह साल के लिए निष्कासित, लालू ने लिया बड़ा ऐक्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया है। निजी जिंदगी से संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लालू ने तेज प्रताप यादव को आरजेडी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया है।

साथ ही, अपने परिवार से भी बेटे को दूर कर दिया है। लालू ने कहा है कि अब से पार्टी और परिवार में उसकी (तेज) किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।

लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

राजद सुप्रीमो ने ट्वीट में आगे कहा है कि अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment