26 नवंबर को केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम श्री प्रवीण पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि रहीं श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय जो महिला कल्याण रामिति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्ष हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके एवं मनमोहक स्वागत गीत से हुआ।
लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्पोर्ट्स डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी, इसमें खेल, नृत्य एवं संतुलन का जबर्दस्त समन्वय था। यह एरोबिक्स, योग एवं नृत्यकला का मनोहारी संगम था। रंगबिरंगे गुब्बारे आकाश की ऊँचाइयों में छोड़कर मुख्य अतिथि ने क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ किया।
विद्यालय के चारों सदन- धरा, नभ, अग्नि व जलवायु सदन के सभी विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं प्रेरणादायक मार्च पास्ट किया, जिसने सबका मन जीत लिया।
मार्च पास्ट का नेतृत्व विद्यालय स्पोर्ट्स कैप्टन शौर्य कुमार सिंह ने किया।
खेलकूद की गतिविधियों में चॉकलेट दौड़, बोरा दौड़, रस्साकशी, रिले रेस आदि आयोजित किया गया। विजयी विद्यार्थियों एवं टीम को मैडल एवं प्रमाण पत्र दिए गए।मुख्य अतिथि प्रवीण पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद जीवन मे अनुशासन, खिलाड़ी भावना, एकजुटता आदि के गुण भरता है। आज के विद्यार्थी इससे प्रेरित होकर देश को खेलकूद के क्षेत्र में उन्नति के उच्चतम सोपानों तक ले जाएंगे। विशिष्ट अतिथि श्रद्धा पाण्डेय ने अपने उद्बोधन ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने वाला सर्वोत्कृष्ट शिक्षा संस्थान है।
विद्यालय की प्राचार्य अर्चना मर्सकोले ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के 56 विद्यार्थियों ने संभागीय स्तर पर सहभागिता दी। साथ ही विद्यालय के 18 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम के संचालन सुनील पाण्डेय एवम किरण राठौड़ ने किया एवं आभार प्रदर्शन क्रीड़ा शिक्षक संतोष लाल ने किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत मे सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।