स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने रायपुर के बाद अब कोरबा से नक्सली रामा इचा को गिरफ्तार किया है। रामा कोयला खदान में काम करता था और कई मजदूर संगठनों से जुड़ा हुआ था।
उसका सीधा संबंध चंगोराभाठा से पकड़े गए नक्सली जग्गू कुरसम उर्फ रमेश और उसकी पत्नी कमला कुरसम से है।
जांच में खुलासा हुआ है कि जग्गू और उसके संपर्क में रहने वाले लोग लगातार ठिकाने बदलते रहते थे। वे तीन महीने से ज्यादा किसी एक जगह पर नहीं रुकते थे और अक्सर बस्तर लौट जाते थे। इसी दौरान रामा ने कई बड़े नक्सलियों को रायपुर के झुग्गी इलाकों में ठहराया और मदद की।
रामा लगातार जग्गू और उसकी पत्नी के संपर्क में था। वह कई बार रायपुर जाकर उनसे मिलता था, वहीं जग्गू भी पत्नी के साथ कोरबा पहुंचा था। इनके बीच पैसों का लेन-देन होने की भी पुष्टि हुई है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8130122
Total views : 8135782