कोलकाता: PM मोदी पहुंचे ईस्टर्न कमांड, कुछ ही देर में करेंगे संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 का उद्घाटन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को कोलकाता के ऐतिहासिक फोर्ट विलियम पहुंचे। यहां उन्होंने 16वीं संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 (CCC) का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर तक चलेगा।

इसका आयोजन पूर्वी कमान मुख्यालय में किया जा रहा है।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य

इस साल की कॉन्फ्रेंस का थीम है- ‘ईयर ऑफ रिफॉर्म्स: ट्रांसफॉर्मिंग फॉर द फ्यूचर’। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी और नागरिक नेतृत्व एक साथ मिलकर भारत की सुरक्षा चुनौतियों पर गहन चर्चा करेंगे। इसमें सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं- थल सेना, नौसेना और वायु सेना- के प्रमुख भी शामिल हैं।

रक्षा मंत्री और NSA भी मौजूद

प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में मौजूद हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार CCC सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा विचार-मंथन मंच है, जहां रणनीतिक और वैचारिक स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।

भविष्य की रक्षा रणनीति पर होगी चर्चा

इस सम्मेलन में भविष्य की युद्ध तकनीक, साइबर सुरक्षा, और सीमाओं की सुरक्षा जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श होने की संभावना है। यह मंच सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

कोलकाता के बाद बिहार का करेंगे दौरा

सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी बिहार के लिए रवाना होंगे। उनका यह दौरा देश की सुरक्षा और विकास दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment