रायपुर में फिर हुईं चाकूबाजी, नाबालिक ने युवक को मारा चाकू, मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राजधानी रायपुर के बीरगांव में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं ने शहरवासियों में दहशत पैदा कर दी है। हाल ही में एक और घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया, जब 17 वर्षीय नाबालिग ने 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना उरला थाना क्षेत्र के शुक्रवारी बाजार के पास की है। जहां देर रात आपसी रंजिश में नाबालिग ने युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग आरोपी ने हमले में घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह वारदात लेन-देन की पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment