Kashi PM Rally: 2 अगस्त को ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा बनौली गांव, पीएम से जुड़ी हैं कई अहम उम्मीदें

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Kashi PM Rally: काशी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। दो अगस्त को पीएम का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है, जिसे लेकर जिला प्रशासन और शासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं।

बनौली गांव में होने वाली जनसभा के लिए हेलीपैड से लेकर मंच तक हर स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तक सब कुछ तय हो चुका है।

प्रधानमंत्री का आगमन सुबह लगभग दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर होगा जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव पहुंचेंगे। गांव में उतरने के बाद वे सीधे जनसभा स्थल की ओर रवाना होंगे, जहां हजारों की संख्या में लोग जुटने की संभावना है।

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को उपकरण सौंपेंगे प्रधानमंत्री

बनौली की जनसभा में पीएम मोदी सामाजिक न्याय मंत्रालय की योजनाओं के अंतर्गत कई लाभार्थियों को स्वयं उपकरण सौंपेंगे। दिव्यांगजनों को मोटर ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर और हियरिंग डिवाइस जैसी जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा वयोश्री योजना के तहत चयनित बुजुर्गों को छड़ी, वॉकर और दृष्टि सहायक उपकरण दिए जाएंगे। कुल 2025 लाभार्थियों को यह सामग्री वितरित की जाएगी, जिसमें सेवापुरी, आराजीलाइन और बड़ागांव क्षेत्र के लोग शामिल हैं।

1500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की 12 से अधिक पूर्ण योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कई नई परियोजनाओं की नींव भी रखी जाएगी जो पूर्वांचल के विकास की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

इन योजनाओं में बुनियादी ढांचे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। जिला प्रशासन ने इन परियोजनाओं से सीधे जनता को जोड़ने के लिए अलग-अलग बूथ भी बनाने की तैयारी की है।

ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सेवापुरी ब्लॉक के कई गांवों में चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। कालिका बाजार और गैरहा गांव में हुई बैठकों में दर्जनों ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया।

बाजार कालिका गांव में अंत्योदय योजना, फसल बीमा और वृद्धा पेंशन समेत कई योजनाओं के तहत पंजीकरण किए गए। स्वास्थ्य विभाग के कैंप में 100 से अधिक ग्रामीणों की जांच हुई, जिनमें टीबी स्क्रीनिंग और दवाओं का वितरण भी शामिल था।

लोगों ने की समस्याओं की शिकायत

गैरहा गांव की चौपाल में दोपहर से शाम तक चली गतिविधियों में 21 विभागों ने स्टॉल लगाए। कृषि, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण जैसे विभागों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान भी दिए।

चौपाल में ग्रामीणों ने फॉर्म भरवाए, पेंशन की जानकारी ली और अपने दस्तावेज अपडेट कराए। स्वास्थ्य जांच में 36 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें गैर-संचारी रोग और टीबी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

दोपहर बाद दिल्ली लौटेंगे प्रधानमंत्री

जनसभा और लाभार्थियों से संवाद के बाद पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पूरे कार्यक्रम की निगरानी प्रशासन के आला अधिकारी कर रहे हैं।

वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग, पार्किंग और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *