निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111
बिल्हा- श्री अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम 2025 बिल्हा में महिला समिति द्वारा पहली प्रतियोगिता आयोजित की गईं। बाधा दौड़ प्रतियोगिता जिसमें कुल 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पांच राउंड में खेली गई प्रतियोगिता में सभी बाधाओ को पार करते हुए ज्योति अग्रवाल ने प्रथम व रानू बिंदल द्वितीय स्थान पर रही।
निर्णायक मंडल में लक्ष्मी गोयल,कृति अग्रवाल,संगीता गुप्ता,अंजु गोयल और दुर्गा अग्रवाल रहे। इस प्रतियोगिता के आयोजक उमा केडिया,सोनल बंसल,मीनू अग्रवाल ,सुनीता अग्रवाल ,और ममता मित्तल रहे।
ऑनलाइन लूडो प्रतियोगिता में कल 280 एंट्री आई है जो अभी जारी है।
अगले दिन होने वाली प्रतियोगिता के तहत महिलाओं हेतु मेमोरी गेम और इसकी टोपी उसके सर आयोजित की जाएगी।
 
				Author: Deepak Mittal

 
								 
								
 
															 
				







