75 मीटर की ऊंचाई से मौत की छलांग! पावर प्लांट में लिफ्ट गिरी, 3 मजदूरों की मौत — 7 घायल
आरकेएम पावर प्लांट में फिर हादसा, टूटी केबल बनी तीन ज़िंदगियों की दुश्मन
सक्ती। जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार रात हुआ लिफ्ट हादसा अब और भी भयावह हो गया है। ऊंचाई से गिरने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल रायगढ़ के फॉर्टिस जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह प्लांट में काम चल रहा था। इस दौरान 10 मजदूर लिफ्ट से पांचवीं मंजिल पर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन 40 मीटर पर पहुंचते ही केबल अचानक टूट गई, और लिफ्ट तेज़ आवाज के साथ नीचे जा गिरी।
हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। घायल मजदूरों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम शामिल हैं।
घायलों में रतन और बलराम की हालत नाजुक बताई जा रही है, दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी मजदूरों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती आशंका के अनुसार, हादसा लिफ्ट की तकनीकी खराबी या मेंटेनेंस की लापरवाही के कारण हुआ है।

Author: Deepak Mittal
