जगदलपुर: बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। 23 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे की ओर का दरवाजा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।
शनिवार (24 जनवरी) सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखने पर देवी के सोने-चांदी के आभूषण गायब पाए गए, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो हर एंगल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। वहीं मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस जांच जारी होने के कारण फिलहाल मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद रखा गया है। चोरी गए आभूषणों की संख्या और कीमत का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146569
Total views : 8161607