रायपुर : आज शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रायपुर में जनादेश फाउंडेशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता आर्यन राजपूत ने की, जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनादेश फाउंडेशन के संस्थापक, श्री विशांत नायर रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और भगत सिंह के विचारों एवं उनके संघर्ष से प्रेरणा ली।
जनादेश फाउंडेशन, जो स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के स्वतंत्रता, समानता और सामाजिक न्याय जैसे मूल्यों पर आधारित है, का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करना है।
फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जाता है, जहां युवाओं को राजनीति की बुनियादी जानकारी दी जाती है और उन्हें नेतृत्व के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
कार्यक्रम में आर्यन राजपूत ने अपने भाषण में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “आज के युवाओं को भगत सिंह के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।”
वहीं, विशांत नायर ने युवाओं को सामाजिक बदलाव में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया और कहा, “हमारा उद्देश्य एक जागरूक और सशक्त युवा पीढ़ी तैयार करना है, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सके।”
जनादेश फाउंडेशन की यह पहल युवाओं को राजनीति और समाज के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह संगठन निरंतर युवाओं के सशक्तिकरण और देश के विकास के लिए कार्यरत है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120549
Total views : 8120948