
6263448923
बीजापुर : पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए वृक्षों की आवश्यकता सर्वोपरी है। इसलिए हम सभी को कम से कम एक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करना जरूरी है।
नवोदय विद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण के दौरान प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा।

प्रभारी मंत्री सहित लोकसभा बस्तर के सांसद महेश कश्यप, बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी, कलेक्टर अनुराग पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधियों एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।

अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास सहकारिता, संसदीय कार्य तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने भैरमगढ़ के एकलव्य विद्यालय में वृक्षारोपण किया एवं 500 से अधिक पौधों का हितग्राहियों को निःशुल्क वितरण किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, वनमंडलाधिकारी सामान्य रामाकृष्ण, उप निदेशक इंद्रावती टाईगर संदीप बल्गा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Author: Deepak Mittal
