रायपुर ब्रेकिंग: महतारी वंदन योजना के दूसरे चरण को लेकर कोई फैसला नहीं — मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने सदन में दिया जवाब
रायपुर। महिलाओं को आर्थिक सहायता देने वाली चर्चित महतारी वंदन योजना को लेकर अब लोगों में फिर से सवाल उठने लगे हैं कि क्या इसका दूसरा चरण शुरू होगा या नहीं। 18 जुलाई 2025 को विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने इस संबंध में स्थिति साफ की।
उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत 20 फरवरी 2024 तक ही आवेदन लिए गए थे। उसके बाद से अब तक कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना के दूसरे चरण के लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
क्या कहा गया विधानसभा में?
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने सदन में यह सवाल उठाया कि क्या योजना में और महिलाओं के नाम जोड़े जाएंगे? इस पर जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा:
“20 फरवरी 2024 के बाद कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है और इस योजना के दूसरे चरण को लेकर अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। नई तिथि तय करना संभव नहीं है।”
जिलावार आंकड़े भी जारी
सरकार की ओर से जिलावार सूची भी सदन में प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया कि किस जिले से कितने आवेदन सरकार को प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़े पारदर्शिता के साथ साझा किए गए हैं।
जनता को इंतजार…
इस योजना के तहत पहले चरण में लाखों महिलाओं को माहवारी सहायता और आर्थिक सुरक्षा दी गई थी। लेकिन अब नए नाम जुड़ने की उम्मीद लगाए बैठी महिलाएं फिलहाल मायूस हैं क्योंकि सरकार ने दूसरे चरण को लेकर कोई स्पष्ट दिशा नहीं दी है।
