रायपुर। छत्तीसगढ़ में रीपा योजना के क्रियान्वयन में हुई गड़बड़ियों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शासन स्तर पर जांच के बाद रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है। साथ ही तीन तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।
जांच में सामने आई गंभीर अनियमितताएं —
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की गई जांच में सामने आया कि कई मामलों में भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन, बिना तकनीकी परीक्षण के मशीनों की खरीदी, और देय राशि का टुकड़ों में भुगतान जैसी अनियमितताएं की गईं।
निलंबित पंचायत सचिवों के नाम और विवरण:
-
शंकर साहू – ग्राम पंचायत बिरकोनी, जनपद पंचायत महासमुंद
-
खिलेश्वर ध्रुव – ग्राम पंचायत गिर्रा, जनपद पंचायत पलारी, बलौदाबाजार-भाटापारा
-
टीकाराम निराला – ग्राम पंचायत लटुआ, जनपद पंचायत बलौदाबाजार
इन सभी पर गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं।
शो-कॉज नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारी:
-
रोहित नायक – तत्कालीन सीईओ, जनपद पंचायत पलारी
-
रवि कुमार – तत्कालीन सीईओ, जनपद पंचायत बलौदाबाजार
-
लिखत सुल्ताना – तत्कालीन सीईओ, जनपद पंचायत महासमुंद
संभागायुक्त ने इन अधिकारियों से निर्धारित समयसीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इस कार्रवाई को रीपा योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146623
Total views : 8161688