छत्तीसगढ़ में आठ साल बाद हुआ आईपीएस कैडर रिव्यू, 12 नए पदों की मंजूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के लिए आठ वर्षों बाद कैडर रिव्यू किया गया है। इस रिव्यू में राज्य को कुल 12 नए पदों की सौगात मिली है, जिसमें चार उप महानिरीक्षक (DIG) और दो पुलिस अधीक्षक (SP) के पद शामिल हैं।
गौरतलब है कि आईपीएस कैडर रिव्यू सामान्यतः हर पांच साल में होता है, लेकिन इस बार मई 2017 के बाद यह प्रक्रिया आठ वर्षों के लंबे अंतराल पर पूरी हुई है। वर्ष 2017 में हुए पिछली समीक्षा की तुलना में इस बार पदों में अपेक्षाकृत कम वृद्धि दर्ज की गई है। 2017 में राज्य को 103 से बढ़ाकर 142 पद मिले थे, यानी एक साथ 39 पदों की बढ़ोतरी हुई थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियाँ चरम पर थीं, जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत विवरण को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया और कैडर में बड़ी संख्या में पद स्वीकृत किए गए। वहीं, इस बार की समीक्षा में हालात अपेक्षाकृत बेहतर रहे, जिससे पदों की वृद्धि सीमित रही।
