IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है, इस बीच आईपीएल 2025 शुरू होने की तारीख सामने आ गई है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार अगले तीन सीजनों की तारीखों का खुलासा कर दिया गया है. 2025 सीजन 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा, उससे अगला सीजन 15 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा. इसके अलावा आईपीएल 2027 की तारीख भी सामने आई है, जो 14 मार्च को शुरू होकर 30 मई तक चलेगा.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट अनुसार सभी फ्रैंचाइजी को ई-मेल के माध्यम से अगले तीन सीजन शुरू होने की तारीखों की जानकारी दी गई. बहुत जल्द इन्हीं तारीखों पर आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है. आईपीएल 2025 सीजन में पिछले तीन सीजनों की तरह कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इससे अगले सीजनों में मैचों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. आईपीएल 2026 में 84 मुकाबले और 2027 के सीजन में मैचों की संख्या बढ़ कर 94 की जा सकती है. मैचों की संख्या बढ़ने का कारण मीडिया राइट्स हो सकते हैं. IPL 2024 को याद करें तो यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई तक चला था, जिसके फाइनल में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी.The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन