बालोद। GST विभाग की छापेमारी ने बालोद शहर में खलबली मचा दी है। टीम ने शहर के शंकर स्टोर्स में दबिश दी, जो पान मसाला कारोबारी दीपक चैनानी का है। दोपहर से जारी इस कार्रवाई के दौरान शहर में व्यापारियों में हलचल देखने को मिल रही है।
GST अधिकारी दो वाहनों में बालोद पहुंचे और उन्होंने कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। फिलहाल कारोबारी के ठिकानों पर जांच लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार, टीम टैक्स चोरी या वित्तीय गड़बड़ी की आशंका के तहत दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।
इस कार्रवाई से शहर में गहमा-गहमी का माहौल है और कई व्यापारियों ने अपने व्यापार अस्थायी रूप से समेट लिए हैं। प्रशासन ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि जांच के अगले चरण में अहम जानकारी सामने आएगी।
Author: Deepak Mittal









