बिकापुर: सरगुजा पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पचिरा टोल नाका के पास चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से स्कॉर्पियो वाहन, सब्बल, गुलेल, 220 लीटर डीजल, जर्किन, डंडा और पुराने कंबल जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक अबोध कुमार सिंह ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर की रात अम्बिकापुर में खड़ी ट्रक से लगभग 200 लीटर डीजल चोरी कर आरोपी फरार हो गए थे। इस दौरान आरोपियों ने चालक को गुलेल और चाकू से धमकाया और मारपीट की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों से पूछताछ और साइबर सेल की तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी लखनपुर रोड, मनेन्द्रगढ़ और बिलासपुर रोड पर भी डीजल चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी किए गए डीजल को गैलन में भरकर स्कॉर्पियो और बलेनो वाहन से बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई सरगुजा पुलिस की सख्त और सतर्क निगरानी का नतीजा मानी जा रही है, जिससे डीजल चोरी जैसी घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
Author: Deepak Mittal









