केशकाल से धमतरी तक कांग्रेस नेताओं की भिड़ंत, मंच से कार्यालय तक विवादों के वीडियो वायरल
केशकाल: बस्तर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई। केशकाल बस स्टैंड में आयोजित समारोह में कांग्रेस के दो स्थानीय गुटों की तकरार सबके सामने उजागर हो गई। स्वागत मंच पर दोनों गुट एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत ओर खड़े दिखे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंच पर दिखा दो खेमों का विभाजन
कार्यक्रम के दौरान
-
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, और
-
पूर्व विधायक संतराम नेताम
अपने-अपने समर्थकों के साथ मंच के दो अलग-अलग सिरों पर खड़े रहे। दोनों गुटों की यह स्पष्ट दूरी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की अंदरूनी कलह का खुला प्रदर्शन बनी रही। सचिन पायलट के आगमन के बावजूद नेताओं और समर्थकों के बीच यह विभाजन खत्म नहीं हुआ।
धमतरी में भी हंगामा—पायलट की मौजूदगी में आरोप-प्रत्यारोप
केशकाल से पहले धमतरी में भी कांग्रेस का अंदरूनी विवाद सामने आया था।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ।
वरिष्ठ नेता देवेंद्र अजमानी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष शरद लोहना पर
-
महापौर के टिकट वितरण में दलाली
का खुला आरोप लगाया।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने कांग्रेस की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इन घटनाओं के बाद स्थानीय और प्रदेश स्तर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विश्लेषकों का मानना है कि लगातार सामने आते विवाद कांग्रेस संगठन की कमज़ोर होती सामंजस्य क्षमता को दर्शाते हैं।
Author: Deepak Mittal









