अंतर्राज्यीय शराब तस्कर कर्ण शर्मा हरियाणा से गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर पुलिस ने ऑनलाइन डीजल भुगतान के माध्यम से अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ा, बड़े सेंडिकेट की संभावना की जांच जारी

जशपुर। जिले में शराब तस्करी की बड़ी कार्रवाई में जशपुर पुलिस ने कर्ण उर्फ बाबू शर्मा (38, निवासी ग्राम थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और मध्यप्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में शामिल था और ट्रकों के ऑनलाइन डीजल भुगतान और रूट मैनेजमेंट करता था।

जशपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह जानकारी अगस्त में पकड़े गए ट्रक क्रमांक UP12-AT1845 के चालक चिमा राम के मोबाइल डेटा की जांच के दौरान सामने आई। डेटा में पता चला कि डीजल का ऑनलाइन भुगतान हरियाणा के ग्राम थानेसर निवासी कर्ण शर्मा द्वारा किया जा रहा था।

इससे पहले फरवरी में दुलदुला क्षेत्र से पकड़े गए दो ट्रकों (PB11-CP2003 और UP14DT7849) से कुल 11,552 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई थी, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये थी। अगस्त और अक्टूबर में पकड़े गए ट्रकों (UP12-AT1845 और RJ09-GE-0124) से 12,888 लीटर शराब जप्त हुई। अब तक चार ट्रकों से कुल 24,440 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(1) और 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

जशपुर पुलिस की जांच में यह पता चला कि तस्कर बिहार तक शराब पहुँचाने के लिए एक ही पैटर्न का उपयोग कर रहे थे। ट्रक चालकों को रांची तक ले जाकर निर्धारित नकद राशि दी जाती थी और ट्रक वहां छोड़कर वापस आ जाता था। यह पैटर्न बड़े सेंडिकेट की संभावना को दर्शाता है।

गिरफ्तारी के दौरान कर्ण शर्मा ने स्वीकार किया कि वह 2023 में सोनीपत, हरियाणा में एक शराब दुकान में सेल्समैन था और उसी दौरान उसे तस्करी में शामिल करने वाला व्यक्ति मिला। 2024 में उसके ठेके बंद होने के बाद वह अपने गांव लौट आया और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से डीजल भुगतान करने लगा। आरोपी ने बताया कि QR कोड व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर पेट्रोल पंपों में भुगतान करता और कमीशन के रूप में रकम वापस लेता था।

इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली जशपुर, सायबर सेल और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किए जाएंगे। कर्ण शर्मा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जशपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह गिरफ्तारी शराब तस्करी के खिलाफ कड़ी चेतावनी है और लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment