अंतरजिला बाइक चोर गिरोह चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


11.35 लाख रुपये की 13 चोरी की बाइक बरामद, 10 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली। जिले में लंबे समय से सक्रिय अंतरजिला वाहन चोर गिरोह को मुंगेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम द्वारा यह सफलता अर्जित की गई।

पिछले कुछ माहों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों—जरहागांव, सरगांव, लोरमी—में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों एवं साइबर सेल को विशेष सतर्कता एवं कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

मुखबिर की सूचना पर फूटा राज
दिनांक 22 जून को जरहागांव व सरगांव थानों में बाइक चोरी की शिकायतें दर्ज होने के बाद साइबर सेल को सूचना मिली कि ग्राम फुलवारी में एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ग्राहक तलाश रहा है। तत्काल मौके पर पहुंची टीम ने वेदप्रकाश वैष्णव उर्फ निलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां से गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।

13 बाइक, 10 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने और उसके साथियों ने बीते 4-5 महीनों में मुंगेली समेत भाटापारा, सिलतरा रायपुर, संबलपुर (बेमेतरा), करगीरोड कोटा, रतनपुर जैसे इलाकों से कुल 13 बाइक चोरी की हैं। आरोपियों की निशानदेही पर कुल 13 मोटरसाइकिलें, जिनकी अनुमानित कीमत 11.35 लाख रुपये है, विभिन्न स्थानों से बरामद की गईं।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

1. सुरीत उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा (कपुआ, पथरिया)

2. शैलेन्द्र उर्फ पिंटू बंजारे (कपुआ, पथरिया)

3. प्रकाश सोनी उर्फ छोटू (पथरिया)

4. युवराज उर्फ नानू उर्फ हुनहुन (लौदा, पथरिया)

5. वेदप्रकाश वैष्णव उर्फ निलेश (मन्नाडोल, बिलासपुर)

6. तामेश डहरिया (लौदा, पथरिया)

7. संजय ध्रुव (लछनपुर, पथरिया)

8. प्रेमू उर्फ कबीर वर्मा (सकेरी, पथरिया)

9. शक्ति खाण्डे (नरोतीकापा, करगीरोड कोटा)

10. एक विधि संघर्षरत बालक (जिसे किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया)

बरामद मोटरसाइकिलों में शामिल हैं:
हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, एचएफ डीलक्स, होण्डा ड्रीम युगा, बजाज पल्सर, टीवीएस राइडर, ग्लैमर, लियो समेत कुल 13 बाइक जिनकी पहचान इंजन और चेचिस नंबर से की गई।

सफल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाली टीम:
सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर के साथ प्रआर. नोखेलाल कुर्रे, लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, रवि जांगड़े, आरक्षक राकेश बंजारा, भेषज पाण्डेकर, थाना प्रभारी जरहागांव नंदलाल पैकरा, सउनि अफरोज अली सहित पुलिस टीम की सक्रियता सराहनीय रही।

— निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली (मो. 8959931111)

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment