रायगढ़।
पुलिस और समाज के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने और सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में रायगढ़ पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में थाना कोतरारोड़ में कल एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा, समाजसेवा और जनहित में काम करने वाले पुलिस मित्रों को सम्मानित किया गया।
समाज का सम्मान, प्रेरणा की पहचान
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज की उपस्थिति में हुआ।
इस गरिमामयी अवसर पर निम्न व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह (मेमेंटो) प्रदान कर सम्मानित किया गया:
-
शिक्षा क्षेत्र से:
-
गिरजा पटेल (व्याख्याता, गोरखा स्कूल)
-
बीर सिंह (व्याख्याता, कोतरा स्कूल)
-
-
समाजसेवा से:
-
पूजा कंवर (सामाजिक कार्यकर्ता)
-
-
विद्यार्थी वर्ग से:
-
ईश्वर पटेल (दसवीं स्टेट टॉपर, रानीगुड़ा)
-
रौनिक चौहान (दसवीं स्टेट टॉपर, कलमी)
-
-
पुलिस मित्र और सहयोगी नागरिक:
-
पुलिस आरक्षक चुडामणी गुप्ता (अपराध विवेचना में उत्कृष्ट कार्य)
-
पुष्पेंद्र त्रिपाठी, कमलेश सारथी धनागर, टीना उरांव (कोसमनारा),
जयलाल सारथी, लेख राम पटेल (बैसपाली)
-
सामाजिक सरोकारों पर ज़ोर
डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए नशा मुक्ति अभियान, ‘सुरक्षित सुबह’ सीसीटीवी जागरूकता कार्यक्रम, गुड सेमेरिटन एक्ट और सड़क दुर्घटना के दौरान त्वरित सहायता देने वाले नागरिकों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “पुलिस और समाज जब एक साथ चलते हैं, तब अपराध और असामाजिक प्रवृत्तियों पर रोक लगाना आसान होता है।”
