राजनांदगांव। जिले के छुरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ग्राम बिजेपार निवासी मासूम प्रभात अरकरा की मौत एक ट्रैक्टर हादसे में हुई, लेकिन इस घटना को छुपाने की कोशिश ने मामला और भी भयानक बना दिया।
जानकारी के अनुसार, प्रभात ट्रैक्टर में बैठा था, तभी अचानक वह गिर गया और पहिए की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने डर और हताशा में मासूम का शव पास के खाद गड्ढे में दफना दिया, बजाय इसके कि परिजनों को सच बताता।
मासूम के पिता ने अपने पुत्र की गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान पूरे मामले का भयानक सच सामने आया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खाद गड्ढे से मासूम का शव बरामद कर लिया।
पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में हत्या, सबूत छिपाने और अन्य धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक चेतावनी है कि भय और पैनिक में किए गए निर्णय कभी-कभी जानलेवा परिणाम दे सकते हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141817
Total views : 8154225