Indian Railways Special Trains: छठ पूजा का नाम आते ही बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों प्रवासी अपने घर लौटने की तैयारी में लग जाते हैं। घाटों की सफाई से लेकर घरों में प्रसाद की खुशबू तक, हर ओर त्योहार का माहौल बनने लगा है।
इसी बीच रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ का सैलाब उमड़ने लगा है।
यात्रियों की इस भारी आवाजाही को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूरे देशभर में विशेष इंतजाम शुरू कर दिए हैं। पूर्वी रेलवे से लेकर विशाखापत्तनम और अंबाला तक, हर जोन ने अतिरिक्त ट्रेनें, हॉल्डिंग एरिया और 24 घंटे काम करने वाले वॉर रूम तैयार कर दिए हैं ताकि कोई भी यात्री अपने घर पहुंचने से वंचित न रह जाए।
136 ट्रेनें और 8 विशेष सेवा
पूर्वी रेलवे ने इस बार कुल 136 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिनमें 8 विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं। यात्रियों के सुविधा के लिए सियालदाह और कोलकाता में हॉल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। डीआरएम राजीव सक्सेना के मुताबिक, “भीड़ पर नजर रखने के लिए वॉर रूम तैयार किया गया है, जो हमारे स्टेशनों से लाइव फीड लेता है। बड़ी संख्या में आरपीएफ स्टाफ और पूर्व सैनिकों की सेवाएं भी ली गई हैं।”
महीनों पहले से तैयारी
सीनियर डीआरएम सियालदाह, जसराम मीना ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी कई महीने पहले से शुरू कर दी जाती है। उन्होंने कहा, “हम 2-3 महीने पहले ही तय कर लेते हैं कि किन क्षेत्रों में कितनी ट्रेनें चलानी हैं। इस साल 136 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें 8 अतिरिक्त ट्रेनें शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पानी की व्यवस्था और हॉल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। लाइन में मोबाइल अनरिज़र्व्ड टिकटिंग सिस्टम (M-UTS) के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।”
अंबाला स्टेशन में मंत्री ने की जांच
रेल मंत्रालय के राज्यमंत्री रवीनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को अंबाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी स्टेशन पर ट्रेन की कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर कोई ट्रेन अभी नहीं मिली तो अगली ट्रेन जरूर आएगी। हमारा काम है कि छठ पूजा से पहले सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए।”
विशाखापत्तनम में भी बड़े इंतजाम
दक्षिण भारत में विशाखापत्तनम डिविजन के डीआरएम ललित बोहरा ने बताया कि त्योहार के कारण यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा, “भारतीय रेलवे ने यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। विशेष सेवा के तहत पूरे देश में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। विशाखापत्तनम डिविजन में 209 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 67 ट्रेनें इसी डिविजन से आरंभ हो रही हैं और बाकी विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हैं। इसके अलावा 600 से अधिक अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं।”
छठ पूजा की तैयारी
छठ पूजा की शुरुआत शनिवार 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से होगी। इसके बाद खरना, संध्या अर्ध्य और अंत में उषा अर्घ्य का आयोजन होगा। इस त्योहार में शुद्धिकरण और तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
Author: Deepak Mittal









