इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026’ बनेगा भारत के लिए ऐतिहासिक अवसर : विशेषज्ञ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली : विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी ‘इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026’ भारत को वैश्विक मंच पर जिम्मेदार, सुरक्षित और समावेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करने का ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय के अनुसार, ‘डिजिटल इंडिया आस्क आवर एक्सपर्ट्स’ के 38वें एपिसोड में इस समिट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 16 से 20 फरवरी 2026 तक देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

विशेषज्ञों ने बताया कि यह समिट तीन प्रमुख आधार स्तंभों—लोग, ग्रह और प्रगति—पर केंद्रित होगी। इन विषयों पर कार्य करने के लिए अलग-अलग कार्य समूह बनाए गए हैं, जिन्हें ‘चक्र’ नाम दिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इन चक्रों से निकलने वाले सुझाव और निर्णय भारत के साथ-साथ विकासशील देशों में एआई से जुड़ी नीतियों, कौशल विकास और इसके प्रभावी उपयोग को दिशा देंगे।

समिट में युवाओं, स्टार्टअप्स, महिला इनोवेटर्स और टियर-2 व टियर-3 शहरों के छात्रों के लिए भी विशेष अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें एआई और डेटा लैब्स, वैश्विक चुनौतियां, विचार प्रस्तुत करने के मंच और ‘युवाई ग्लोबल यूथ चैलेंज’ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इसी दौरान ‘इंडिया एआई इम्पैक्ट एक्सपो 2026’ का भी आयोजन किया जाएगा। यह एक्सपो 16 से 20 फरवरी तक भारत मंडपम में होगा, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में एआई के बढ़ते प्रभाव और नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों ने एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, ओपन डेटा एक्सेस, हेल्थकेयर डेटासेट, स्टार्टअप्स की भागीदारी, शासन और तकनीक से वंचित वर्गों की भागीदारी जैसे मुद्दों पर सवाल भी उठाए।

विशेषज्ञों ने भरोसा जताया कि इंडियाएआई एक ऐसा मंच विकसित कर रहा है, जो खुला, सुरक्षित और सभी को साथ लेकर चलने वाला होगा, ताकि आम नागरिक, छोटे समूह और सरकारी संस्थाएं भी इसमें सक्रिय भागीदारी कर सकें।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय एआई स्टार्टअप्स के साथ अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप्स से समाज के कल्याण के लिए एआई के उपयोग की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि एआई को सस्ता, सभी के लिए सुलभ और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने एआई आधारित स्टार्टअप्स की सराहना करते हुए कहा कि ये ई-कॉमर्स, कंटेंट रिसर्च और स्वास्थ्य सेवाओं समेत कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment