मुख्यमंत्री साय की सौगात: चकरभट्ठा में नई उप तहसील का उद्घाटन, विधायक मोहले ने की शुरुआत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधायक पुन्नूलाल मोहले की मांग को स्वीकार करते हुए चकरभट्ठा उप तहसील की घोषणा की थी, जिसके कार्यालय भवन का शुभारंभ विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने किया।

इस अवसर पर तहसीलदार कुणाल पाण्डेय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि चकरभट्ठा उप तहसील में एक राजस्व सर्किल, 62 गांव तथा 10 पटवारी हल्का शामिल होंगे।नायब तहसीलदार का प्रभार दिलीप खाण्डे को सौंपा गया है।

प्रारंभ में यहां पूर्ण सेटअप होने तक लिंक कोर्ट के रूप में कार्य किया जाएगा। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में चकरभट्ठा उप तहसील की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक पुन्नूलाल मोहले का आभार व्यक्त किया।

शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व अध्यक्ष शैलेश पाठक, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील पाठक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवचरण भास्कर, लोकनाथ सिंह, मानिकलाल सोनवानी, शिवकुमार बंजारा, रामाधार जायसवाल, मानस सिंह बैस, नानेश साहू, सोम वैष्णव, मनोहर मोहले, राकेश साहू, श्रीहरि सिंह परिहार, तहसीलदार कुणाल पाण्डेय, नायब तहसीलदार दिलीप खाण्डे तथा सरपंच एवं पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment