आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रिंगनोद थाना अंतर्गत पुलिस चौकी ढोढर पर शांति समिति की बैठक संपन्न
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय तथा चौकी प्रभारी ढोढर रघुवीर जोशी द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस चौकी ढोढर पर गणेश पांडाल आयोजकों एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सभी गणेश पांडाल आयोजकों एवं समिति सदस्यों को आगामी त्योहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने, यातायात व्यवस्था में सहयोग करने तथा प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। साथ ही आयोजकों से अपेक्षा की गई कि वे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का सीमित उपयोग करें, प्रतिमा विसर्जन के समय निर्धारित मार्ग एवं समय का पालन करें तथा धार्मिक आयोजनों में किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों को रोकने में पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
बैठक में स्थानीय नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए एवं पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया। पुलिस अधिकारियों ने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

Author: Deepak Mittal
