रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम शहर मे आगामी महत्वपुर्ण त्यौहारो जैसे गणैश चतुर्थी एवं ईद–मिलाद को दृष्टिगत रखते हुये यातायात द्वारा शहर मे आने वाली भीड एवं आम जन को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं शहर मे यातायात सुगम बना रहे तथा किसी प्रकार के जाम एवं यातायात बाधित न हो, इसके लिये रतलाम पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को चार भागो में बाटा गया है साथ ही मार्ग डायवर्जन प्लान किया गया जो इस प्रकार है।
चार भागो मे इस प्रकार मे बाटा गया है –
भाग-A-। चांदनी चौक, तोपखाना, हरदैवलाला की पिपली,चौमुखीपुल, गणैश दैवरी, डालुमोदी, घास बाजार, शाही चबुतरा, माणकचौक थाना, बाजना बस स्टेण्ड, अमृतसागर तालाब, त्रिपुलिया गैट, ऊकाला रोड, दिलीप नगर, चार चक्की, मोचीपुरा, चिंगीपुरा, शैरानी पुरा, आनंद कॉलोनी।
( निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधीकारी एवं उनके साथ लगा बल व्यवस्था मे रहेगा।)
भाग-B
शहर शराय, आबकारी चौराहा, हाट की चौकी, नवकार नमकीन, सैलाना बस स्टेण्ड, न्यु रोड, आरोग्यम हास्पिटल, अण्डागली, लोकेन्द्र सिनेमा, रानी जी का मंदिर, नहारपुरा चौराह, नहारपुरा तिराहा, महलवाडा, नगर निगम तिराह।
( निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधीकारी एवं उनके साथ लगा बल व्यवस्था मे रहेगा।)
भाग-C रिलायंश पेट्रोल पंप, दो बत्ती चौराह, डाट कि पुलिया,vरेल्वे कॉलोनी, रेल्वे स्टेशन, दिलबहार चौराह, टीआईटी रोड, घोडा चौराह, चोपाटी एरिया, कोर्ट तिराह, मेहदीकुई बालाजी मंदिर, कालाकामाता मंदिर एरिय, कांवेंट तिराहा, फव्वारा चौक,महु रोड बस स्टेण्ड, प्रतापनगर ब्रीज ।
( निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधीकारी एवं उनके साथ लगा बल व्यवस्था मे रहेगा।)
भाग-D
राम मंदिर,कस्तुरबा नगर, डोंगरे नगर, वन विभाग तिराह, 80-फिट रोड, अल्कापुरी चौराह, साक्षी पेट्रोल पंप, बडबड हनुमान मंदिर, गंगा सागर कॉलोनी, बंजली गांव, मेडीकल कॉलेज, ज्वाहर नगर, इंद्रानगर,नयागांव।
( निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधीकारी एवं उनके साथ लगा बल व्यवस्था मे रहेगा।)
मार्ग डायवर्जन व्यवस्था-
दिनांक- 25.08.2025 से आगामी आदेश तक समय प्रातः 09.00 बजे शाम रात्री 24.00 बजे तक
1. वरोठ माता मंदिर से बाजना बस स्टेण्ड के और आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे।
2. बंजली तिराहा मेडिकल कॉलेज से सैलाना बस स्टेण्ड कि तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे ।
3. प्रतापनगर ब्रीज से फवारा चौक कि तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे ।
4. करमदी से संतरविदास चौराह की और आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे ।
उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन दिनांक 25.08.2025 के प्रातः 09.00 से रात्री 24.00 बजे तक लागू रहेगा इस दौरान सम्पुर्ण शहर मे भारी वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर, असुविधा से बचे।

Author: Deepak Mittal
