राजा रघुवंशी हत्याकांड में भाई का फूटा गुस्सा: “बहन से रिश्ता खत्म किया तो पिंडदान क्यों नहीं?” — सोनम के परिवार पर गंभीर आरोप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

इंदौर।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब पीड़ित परिवार की ओर से सोनम रघुवंशी के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा है कि सोनम के परिवार ने शादी की बातचीत के समय कई अहम बातें छिपाई थीं, और अब भी वो दोहरा रवैया अपना रहे हैं।

सख्त लहजे में सोनम के भाई पर निशाना

विपिन ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी के सार्वजनिक बयानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा:

“अगर वो बार-बार मीडिया में कह रहा है कि उसकी बहन से कोई रिश्ता नहीं रहा, तो फिर वो उसका पिंडदान क्यों नहीं करता? जब किसी की मौत हो जाती है तो उसके नाम का सामान भी घर में नहीं रखा जाता।”

उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि सिर्फ जुबानी बयान देने से रिश्ता खत्म नहीं होता, अगर गोविंद वास्तव में सोनम से अपने संबंध खत्म कर चुके हैं, तो उन्हें ये सार्वजनिक रूप से भी दर्शाना चाहिए।

पुलिस की कार्रवाई की सराहना

विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके कब्जे से पिस्टल सहित कई सबूत भी बरामद किए गए हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में जो भी शामिल है, उसे आरोपी बनाया जाना चाहिए।

‘साजिश थी पूरी तरह सुनियोजित’

विपिन ने बताया कि सोनम ने पुलिस के समक्ष खुद स्वीकार किया है कि उसके राजा से प्रेम संबंध थे, लेकिन वह चाहती थी कि उसकी शादी राज कुशवाह से हो जाए। जब ऐसा संभव नहीं हुआ, तो सोनम ने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।

‘परिवार ने धोखा दिया’

विपिन ने यह भी आरोप लगाया कि जब सोनम के साथ रिश्ते की बातचीत चल रही थी, तब उसके परिवार ने जानकारी दी थी कि वह पढ़ी-लिखी है और बाहर काम करना चाहती है। उन्होंने कहा:

“हमने उन बातों पर भरोसा किया, कोई आपत्ति नहीं जताई। लेकिन आज लगता है कि उन्होंने कई अहम बातें हमसे छिपाई थीं। शायद उसी कारण मेरा भाई आज हमारे साथ नहीं है।”

निष्पक्ष जांच की मांग

इस पूरे घटनाक्रम को धोखा, साजिश और भावनात्मक शोषण के रूप में देखते हुए विपिन रघुवंशी ने मांग की है कि मेघालय पुलिस हर एंगल से जांच करे और सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment