ताजा खबर

मुंबई की बारिश में मां के 21 कॉल छोड़, नौकरी के लिए निकला लड़का, कहा- अगर नौकरी चली गई तो मैं घर कैसे संभालूंगा!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Employee Going Office In Heavy Rain: मुंबई में बारिश के रेड एलर्ट के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें लोग बारिश से लड़ते हुए अपने काम तक पहुंच रहे हैं। लेकिन एक वीडियो ऐसी भी सामने आई है, जिसमें एक शख्स बारिश में फंसे-फंसे, अपने बॉस और मम्मी के मिस्ड कॉल की बात बताते हुए इमोशनल हो रहा है।

बारिश के दिनों में मुंबई की लाइफ जीने वाले यह जानते है कि जीवन कितना संघर्ष भरा हो जाता है। पानी से लबालब भरी सड़कों के बावजूद, बारिश के मौसम में भी इस शहर की रफ्तार जरा भी कम नहीं होती है। ऐसे में इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो भी कहीं न कहीं मुंबईकर की इसी भावना को दर्शाता है। जिसमें एक शख्स अपनी मां के 21 कॉल होने के बावजूद ऑफिस के लिए घर से निकल पड़ा है।

दरअसल, उस व्यक्ति की मां ने उसे इसलिए 21 बार कॉल किया होता है। क्योंकि बारिश से सड़कें भरी होती हैं, ऐसे में उसकी फिक्र में उसे घर वापस बुलाना चाह रही होती है। लेकिन इसके अलावा उसके फोन में बॉस के भी 17 मिस्ड कॉल आए होते हैं। जिसमें वह कह रहा होता है कि ‘अगर ऑफिस नहीं आए, तो नौकरी चली जाएगी।’ बंदे की पूरी वीडियो देखने के बाद लोग भी अब इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।मेरे बॉस के 17 मिस्ड कॉल है! इस वीडियो में बारिश में भीगा शख्स कहता है कि ‘भाई, आप लोग सोच रहे होगे कि इतनी बारिश में ये कहा जा रहा है।’ फिर वह फोन दिखाते हुए कहता है कि यहां ‘मेरे बॉस के 17 मिस्ड कॉल है और मेरी मां के 21 है, बॉस कह रहा है, भाई कुछ भी कर ऑफिस आ जा और मां कह रही बेटा घर आ जा।’ बंदा आगे कहता है कि ‘लेकिन अगर नौकरी चली जाएगी तो मैं घर कैसे संभालूंगा।’

बारिश में गीला हो चुका बंदा आगे कहता है कि ‘मां का प्यार, थोड़ा-सा साइड में रखकर नौकरी पर तो जाना ही पड़ेगा।’ ऐसा नहीं हैं मैं ही हूं, ये मुंबई की लाइफ है, यहीं जिंदगी है! अब तक इस वायरल वीडियो को 39 हजार के ऊपर व्यूज और साढ़े 400 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 30 से अधिक कमेंट्स भी आए है।

बाढ़ और भारी बारिश में…

https://twitter.com/rose_k01/status/1957756896968077702?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1957756896968077702%7Ctwgr%5Eaf987ce154accb5badb877e5414a51436a9818b3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fnavbharattimeshindi-epaper-dh2f4a708690b54efb9e7be0c1fc71d9bd%2Fmumbaikibarishmemake21kolchodnaukarikelienikalaladakakahaagarnaukarichaligaitomaigharkaisesambhalunga-newsid-n677578554

X पर @rose_k01 नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- मुंबई में बाढ़ और भारी बारिश में ऑफिस जाते इस मुंबई वासी का समर्पण देखिए।
ऑफिस वाले अब इसको अवार्ड देंगे…

यूजर्स बारिश में भीगकर ऑफिस जाने वाले बंदे को लेकर कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऑफिस वाले अब इसको अवॉर्ड देंगे। दूसरे यूजर ने कहा कि मुझे इस रील का संदर्भ समझ आ रहा है, लेकिन आजकल कॉर्पोरेट कल्चर काम करने के लिए कहीं ज्यादा खराब जगह बनती जा रही है।

तीसरे यूजर ने लिखा कि अगर वह ऑफिस पहुंचने में कामयाब हो जाए तो HR को उसे महीने का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी बनाना चाहिए। चौथे यूजर ने कहा कि और वे इस दिन के लिए समुद्र पर और अधिक पुल बना रहे हैं, है न?

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment