ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एकतरफा प्यार में सनकी हो चुके युवक ने कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती का शव पार्क के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार के नीचे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 30 घंटे के भीतर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के एक पार्क के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय युवती दीपा का शव बरामद हुआ था। वह रविवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। अगले दिन उसके किराए के मकान से कुछ दूरी पर कार के नीचे शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान अंकित कुमार, निवासी गांव जैत वैशपुर, सूरजपुर के रूप में की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से युवती पर दोस्ती और रिश्ते का दबाव बना रहा था। युवती के लगातार इनकार करने से वह मानसिक रूप से कुंठित हो गया और एकतरफा प्यार में इस जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला।
मंगलवार शाम को ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर के पास पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार, घेराबंदी के दौरान आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से मृतका का मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी और मृतका एक-दूसरे को पहले से जानते थे। आरोपी युवती से जबरन नजदीकियां बढ़ाना चाहता था। मौका पाकर उसने 11 जनवरी की रात ई-ब्लॉक बीटा-1 क्षेत्र में युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
इस सनसनीखेज घटना के बाद नोएडा कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया था। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर छह विशेष टीमों का गठन किया गया, जिनकी निगरानी एसीपी सार्थक सेगर और एसीपी हेमंत उपाध्याय कर रहे थे। थाना बीटा-2 प्रभारी विनोद कुमार ने पूरे ऑपरेशन की कमान संभाली।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार रखने, पुलिस पर फायरिंग और चोरी के मामलों समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास या किसी गिरोह से संबंध तो नहीं रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230