ताजा खबर
“पूजा के नाम पर बुलाया… और कर दी पुजारी की निर्मम हत्या! 12 घंटे में खुला खौफनाक राज, अवैध संबंध बना मौत की वजह कान गंवाया… अब ट्रक बंधक! ट्रैक्टर चालक ने रोका PDS का राशन ट्रक, 83 हजार की भरपाई पर अड़ा रेत माफिया पर रातभर चली ‘रेत-रेड’! आरंग में 13 वाहन जब्त, खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई CGSDC 2025: रायपुर में दांतों का ‘महाकुंभ’, पहुंचेंगे सेलिब्रिटी डेंटिस्ट! नई तकनीकों से होगा दंत चिकित्सा का कायाकल्प? कन्या विद्यालय में 9वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत! फंदे पर लटकी लाश, परिजनों का हंगामा—सवालों के घेरे में प्रशासन CM का बस्तर दौरा… राहत या रिव्यू? हवाई निरीक्षण के बाद क्या है सरकार की असली तैयारी?

एमपी के स्कूलों में शिक्षक सहित पूरे स्टाफ का देना होग्स पुलिस वेरिफिकेशन,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भोपाल। एमपी में स्कूली बच्चों के साथ बढ़ती छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं के बाद सरकार ने आदेश निकाला है जिस पर बहस शुरू हो गई हैं, विपक्ष ने सरकार से पूछा है कि इतने सालों से क्या विभाग सो रहा था या फिर किरकिरी से बचने के लिए सरकार ने नया शिगुफा छोड़ा है।

राजधानी भोपाल के रेडक्लिफ स्कूल में आईटी टीचर द्वारा साढ़े तीन साल की एक बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं।

शिक्षकों और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन

जिला परियोजना समन्वयक ने आदेश जारी कर सभी प्राइवेट स्कूलों और मदरसों में पदस्थ शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने के आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि वर्तमान परिवेश में मासूम बच्चों के साथ जो घटनाएं हो रही हैं, उनको देखते हुए स्कूल में यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ का चारित्रिक एवं पुलिस वेरिफिकेशन किया गया है कि नहीं। अगर किसी शिक्षक, गेम्स टीचर, केयर टेकर, कंप्यूटर ऑपरेटर, गार्ड, सफाई कर्मी, माली, बस ड्रायवर, कंडक्टर, क्लीनर, विद्युतकर्मी आदि का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, तो दो दिन के अंदर कराया जाए।

मानसिक बीमारी के चलते होती हैं ऐसी घटनाएं

एक तरफ सरकार स्कूलों में पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर दुष्कर्म और शारीरिक शोषण को रोकना चाहती है लेकिन दूसरी तरफ मनो चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के आदेशों से इस तरह की समस्याओं का हल नहीं है , बल्कि सरकार को चाहिए कि स्कूलों में मनो चिकित्सक की भी सलाह ली जानी चाहिए , मनोचिकित्सक रूमा भट्टाचार्य का कहना है कि मनो चिकित्सक कर्मचारियों और शिक्षकों से बात कर से समझ सकता है कि सामने वाले की किस तरह की साइकोलॉजी है । इस तरह से इस समस्या का हल निकाला जा सकता है ।

शिक्षा विभाग का मानना है कि अभी तक टीचर्स का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता था लेकिन अब स्कूल स्टॉफ के सभी कर्मचारियों का वेरिफिक्शन कराना अनिवार्य है और दो दिन के अंदर सभी का पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर दें ।

कांग्रेस बोली , अभी तक विभाग सो रहा था

कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि इस तरह की घटनाएं ऐसी तरह नहीं रुकेंगी, इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे । इस तरह के आदेश निकालकर सरकार सिर्फ अपनी हो रही किरकिरी से बचना चाहती है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम को ट्वीट का लिखा , मध्य प्रदेश में बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। भोपाल में 10वीं के एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा किए गए यौन शोषण की खबर से मन आहत है। जिन बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है, मेरे प्रदेश में उनका वर्तमान खराब हो रहा है। पिछले चार दिनों में बच्चों के साथ दुष्कर्म का यह तीसरा मामला है और सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है।

यह घटना हमें सोचने पर मजबूर कर देती है — अगर स्कूल जैसी जगह पर भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, तो अभिभावक किस भरोसे अपने बच्चों को स्कूल भेजें? आखिर सरकार बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल क्यों हो रही है? मुख्यमंत्री जी, मध्य प्रदेश में कब बच्चे बिना डर के घर से बाहर निकल पाएंगे?

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment