एम.सी.एच. हॉस्पिटल में महिला के पेट में बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने किया हंगामा लगाया डॉक्टर व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

एम.सी.एच. हॉस्पिटल में महिला के पेट में बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने किया हंगामा लगाया डॉक्टर व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम के एम. सी.एच. हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए मंगलवार को भर्ती हुई महिला के पेट में बच्चे की मौत होने के कारण परिजनों ने जमकर किया हंगामा परिजनों का आरोप था कि महिला मंगलवार से भर्ती थी लेकिन बुधवार सुबह तक डॉक्टरों ने क्यों लापरवाही बरती परिजनों ने हंगामा करते हुए बोला कि लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के रहमत नगर की निवासी नजमीन खान पति अखलाक खान को मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब डिलीवरी के लिए एम. सी.एच. हॉस्पिटल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर और नर्सों ने नजमीन खान को चेक किया था लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद बुधवार सुबह एम. सी.एच. हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा महिला के परिजनों को जानकारी दी गई की महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई यह जानकारी मिलते ही महिला के परिजनों में आक्रोश फैल गया महिला के पति अखलाक सहित अन्य परिजन एम. सी.एच. हॉस्पिटल में हंगामा करने लग गए महिला के परिजनों का आरोप था कि महिला को जब हॉस्पिटल में लाए थे तो तब डॉक्टर चेकअप करने के बाद क्यों नहीं कहा कि बच्चे की मौत हो गई तब क्या देखा था डॉक्टर ने और अब चौबीस घंटे के बाद बता रहे हैं कि महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई परिजनों ने बताया कि यह डॉक्टर और नर्सों द्वारा लापरवाही बरती गई है। ऐसे लापरवाह डॉक्टर और नर्सों पर कार्रवाई होनी चाहिए परिजनों द्वारा हंगामा मचाने की सूचना मिलने पर पुलिस भी एम. सी.एच.हॉस्पिटल पहुंच गई पुलिस ने महिला के परिजनों को समझाकर शांत किया और लिखित में शिकायत करने को कहा महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी को यह दूसरी डिलीवरी होना थी जिसके लिए ही यहां एमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लापरवाह कर्मचारियों व डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment