कोसमसरा में चाकूबाजी से मचा हड़कंप: 4 घायल, 1 की हालत गंभीर, रायपुर रेफर
निजी विवाद में हुआ हमला, आरोपी फरार – पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी और जांच शुरू
बलौदाबाजार।
जिले के कोसमसरा क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक चाकूबाजी की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी तीन घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, घटना किसी निजी विवाद या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि झगड़ा अचानक बढ़ा और देखते ही देखते चाकूबाजी की नौबत आ गई।
घायल और कार्रवाई
घायलों में दो पुरुष और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। सभी को घटना के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक घायल की नाजुक हालत देखते हुए रायपुर रेफर किया। अन्य तीन की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
आरोपी फरार, पुलिस की घेराबंदी
घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले का आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश के लिए टीमों को भेजा गया है। घटना के बाद इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है ताकि आरोपी भाग न सके।
दहशत में स्थानीय लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग डर के मारे सहम गए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने को दें।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा, और इस चाकूबाजी कांड की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Author: Deepak Mittal
