छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताने वाले आरोपी ने दहशत फैला रखी थी। नवापारा गांव में 60 वर्षीय रामसिंह कंवर की हत्या के बाद दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखकर पूरे गांव को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध था।
23-24 फरवरी की रात ग्राम पकरिया नवापारा में रामसिंह कंवर पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई। अगले दिन इलाके में डर का माहौल तब और बढ़ गया जब घर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश मिले, जिनमें लिखा था— “कलयुग के कल्कि, झूठ बोलना पाप है।” 26 फरवरी को एक और धमकी दी गई, जिसमें कहा गया कि “अगला टारगेट मोनू है और गांव में 5 और हत्याएं होंगी।”
26 सदस्यीय विशेष पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि मृतक के बेटे जगदीश के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे, और उसी महिला से आरोपी विकास यादव का भी संबंध था। जब विकास को यह पता चला तो उसने जगदीश की हत्या की साजिश रची, लेकिन वारदात की रात जगदीश न मिलने पर उसने गुस्से में आकर उसके पिता रामसिंह की हत्या कर दी।
हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए विकास ने दीवारों पर डरावने संदेश लिखे और खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताने लगा। वह बार-बार गांव में जाकर लोगों के डर को परखता रहा। पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसने श्मशान घाट में एक पत्र और हथियार भी छोड़ा, लेकिन जांच में उसकी चालें बेनकाब हो गईं।
पुलिस ने आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह इस तरह के अपराधों से सख्ती से निपटेगी ताकि भविष्य में कोई और ‘कलयुग का कल्कि’ बनने की हिम्मत न कर सके।

Author: Deepak Mittal
