छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले से करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पेट्रोल पंप संचालक को रेत का बड़ा ठेका दिलाने का झांसा देकर 1 करोड़ 69 लाख रुपये का चूना लगाया गया।
पुलिस के मुताबिक, यह धोखाधड़ी पिछले 6 महीने से चल रही थी। आरोपियों ने पहले छोटे-छोटे उधार चुकाकर पीड़ित का भरोसा जीता और फिर उसे फर्जी वर्क ऑर्डर और जाली दस्तावेज़ दिखाकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।
👉 कैसे हुआ फ्रॉड?
-
आरोपियों ने रेत का बड़ा वर्क ऑर्डर दिलाने का वादा किया
-
पहले उधारी चुकाकर भरोसा जीता
-
फर्जी दस्तावेज और जाली ऑर्डर बनवाए
-
धीरे-धीरे 1.69 करोड़ रुपये ले उड़े
पीड़ित अमित गुप्ता ने बताया कि कई महीनों तक ठगी का खेल चलता रहा, लेकिन वर्क ऑर्डर न मिलने पर जब उसने आरोपियों के बताए ठिकानों पर खोजबीन की, तो सच्चाई सामने आ गई।
मरवाही थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन साथी अब भी फरार हैं। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
⚠️ यह घटना दिखाती है कि साइबर फ्रॉड से आगे अब कारोबार आधारित ठगी भी तेजी से बढ़ रही है, जहां जाली दस्तावेज़ और झूठे वादों के सहारे व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
