रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के भटगांव गांव में एक कुख्यात बदमाश ने खुलेआम दहशत फैलाने की कोशिश की है। ग्रामीणों के मुताबिक, 17 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल आरोपी तरुण रात्रे हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है और अब गांव के लोगों को गोली मारने और हत्या की धमकी दे रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि तरुण रात्रे गांव में आकर लोगों से वसूली कर रहा है। जो पैसे नहीं देते, उन्हें वह डराता-धमकाता और मारपीट करता है। 5 अक्टूबर को वह गांव के चौराहे पर खड़े होकर खुलेआम गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं, उसने कैमरे के सामने लोगों को पीटने की धमकी भी दी।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश चौराहे पर खड़े होकर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते और जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है। वीडियो में उसके साथी उसे कार में बैठाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि वह बार-बार कह रहा है कि “मुझे किसी का डर नहीं, कैमरे के सामने भी पीटूंगा।”
घटना के बाद डरे हुए ग्रामीणों ने पहले मुजगहन थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले जाकर भी शिकायत की है।
ग्रामीणों की मांग है कि तरुण रात्रे लगातार आसपास के इलाकों में वसूली और धमकीबाजी करता है। वह लोगों से पैसे मांगता है, और इनकार करने वालों को पीटता है। ग्रामीणों ने उसकी जिला बदर (बाहरी क्षेत्र में प्रतिबंध) की सख्त मांग की है ताकि गांव में शांति बहाल हो सके।

Author: Deepak Mittal
